
दुर्गासप्तशती पाठ सम्पुट सहित एवं सादा
मूल: आदि शक्ति की आराधना के पर्व में सभी लोग श्रद्धा और यथाशक्ति के अनुसार मॉ भगवती की स्तुति बड़े धूमधाम से करते है। कुछ लोग नौं दिनों तक उपवास रखकर मॉ के नौं रूपों की विधिवत पूजा-अर्चना करते और कुछ भक्तजन पहला व अन्तिम उपवास रखते है और साथ में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते है।
Origin:In the festival of worship of Adi Shakti, everyone praises Maa Bhagwati with great pomp as per reverence and ability. Some people worship the nine forms of Maa duly by fasting for nine days and some devotees keep the first and last fast and recite Durga Saptashati together.
पाठ के लाभ: दुर्गा सप्तशती के प्रथम, मध्यम और उत्तर चरित्र के पाठ से समस्त मनोकामना पूरी होती है। साथ ही दुर्गा सप्तशती के उत्तर, प्रथम और मध्यम चरित्र के पाठ से शत्रु का नाश होता है और लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
Benefits of the lesson: All the wishes are fulfilled by the recitation of the first, middle and north character of Durga Saptashati. Also, the recitation of Durga Saptashati’s north, first and middle character destroys the enemy and leads to the attainment of Lakshmi.
दुर्गासप्तशती पाठ सम्पुट सहित एवं सादा
मूल: आदि शक्ति की आराधना के पर्व में सभी लोग श्रद्धा और यथाशक्ति के अनुसार मॉ भगवती की स्तुति बड़े धूमधाम से करते है। कुछ लोग नौं दिनों तक उपवास रखकर मॉ के नौं रूपों की विधिवत पूजा-अर्चना करते और कुछ भक्तजन पहला व अन्तिम उपवास रखते है और साथ में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते है।
Origin:In the festival of worship of Adi Shakti, everyone praises Maa Bhagwati with great pomp as per reverence and ability. Some people worship the nine forms of Maa duly by fasting for nine days and some devotees keep the first and last fast and recite Durga Saptashati together.
पाठ के लाभ: दुर्गा सप्तशती के प्रथम, मध्यम और उत्तर चरित्र के पाठ से समस्त मनोकामना पूरी होती है। साथ ही दुर्गा सप्तशती के उत्तर, प्रथम और मध्यम चरित्र के पाठ से शत्रु का नाश होता है और लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
पौराणिक मान्यता: प्राचीन समय की बात है कि एक बार भगवान शंकर पर माता पार्वती को किसी कारणवश बहुत क्रोध आ गया, जिसके कारण माँ पार्वती ने रौद्र रूप धारण कर लिया और मां पार्वती के इसी क्रोधित स्वरूप को हम मां काली के नाम से जानते है।
देवी-देवता सभी भयभीत हो गए
जब मां पार्वती क्रोधित होकर काली के रूप में पृथ्वी पर विचरण करने लगी और सामने आने वाले हर प्राणी को मारने लगी। जिसके कारण सुर-असुर, देवी-देवता सभी भयभीत हो गए और मां काली के भय से मुक्त होने के लिए ब्रम्हाजी के नेतृत्व में सभी भगवान शिव के पास गए औन उनसे कहा कि- भगवान भोले से प्रार्थना कि अब आप ही देवी काली को शांत कर सकते हैं और यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो सम्पूर्ण पृथ्वी का नाश हो जाएगा।
भगवान शिव ने ब्रम्हाजी से कहा कि अगर मैंने ऐसा किया तो बहुत ही भयानक असर होगा। सारी पृथ्वी पर दुर्गा के रूप मंत्रो से भयानक शक्ति का उदय होगा और दानव इसका दुरूपयोग करना शुरू कर देंगे, जिससे सम्पूर्ण संसार में आसुरी शक्तियो का वास हो जाएगा। ब्रम्हाजी ने फिर भगवान शिव से प्रार्थना की कि आपके सिवा कोई भी देवी के रौद्र रूप को शांत नहीं कर सकता है, इसलिए कृपया आप ही कुछ कीजिए और इस दौरान उदय होने वाले मां दुर्गा के रूप मंत्रों को शापित कर दीजिए, ताकि भविष्य में कोई भी इसका दुरूपयोग न कर सके।
वहां पर मौजूद नारद जी ने ब्रम्हाजी से पूछा कि यदि भगवान शिव ने उदय होने वाले मां दुर्गा के रूप मंत्रों को शापित कर दिया, तो संसार में जिसको सचमुच में देवी के रूप् मन्त्रों की आवश्यकता होगी, वे लोग भी मां दुर्गा के तत्काल जाग्रत मंत्र रूपों से वंचित रह जाऐंगे। उनके लिए क्या उपाय है, ताकि वे इन जाग्रत मंत्रों का अपने कल्याण हेतु लाभ प्राप्त कर सकें। नारद के इस आग्रह पर भगवान शिव ने दुर्गा सप्तशती को शापमुक्त करने की पूरी विधि बताई और इस विधि का अनुसरण किए बिना दुर्गा सप्तशती के मारण, वशीकरण, उच्चाटन जैसे मंत्रों को सिद्ध नहीं किया जा सकता न ही दुर्गा सप्तशती के पाठ का ही पूरा लाभ मिलता है।
Mythological belief: It is a matter of ancient times that Goddess Parvati got very angry on Lord Shankar for some reason, due to which Maa Parvati took the form of a raudra and we know this angry form of Maa Parvati by the name of Maa Kali. .
The gods and goddesses all panicked
When Mother Parvati became angry, she started wandering on the earth in the form of Kali and killed every creature that came in front. Due to which the Sur-Asuras, Gods and Goddesses all became frightened and to get rid of the fear of Mother Kali, all led by Bramhaji went to Lord Shiva and told him – pray to Lord Bhole that now you calm Goddess Kali You can do it and if you don’t do it, the whole earth will be destroyed.
Lord Shiva told Brahmaji that if I do this then it will have a terrible effect. Mantras in the form of Durga will generate terrible power all over the earth and demons will start misusing it, which will lead to devilish powers throughout the world. Bramhaji then prayed to Lord Shiva that no one but you could calm the goddess’s form, so please do something and curse the mantras in the form of Goddess Durga, who rises in the meantime, so that in future someone Could not misuse it either.
Narada, who was present there, asked Bramhaji that if Lord Shiva cursed the mantras in the form of Goddess Durga, then in the world, who would really need the mantras of the goddess, those people would also wake up to the immediate awakening mantra of Mother Durga. You will be deprived of forms. What is the solution for them, so that they can get benefit of these awakening mantras for their welfare. On this request of Narada, Lord Shiva explained the complete method of cursing Durga Saptashati and without following this method, mantras like Marana, Vashikaran, Uchaatana of Durga Saptashati cannot be proved nor the full benefit of the recitation of Durga Saptashati. Get.ऊँ ह्रीं क्लीं श्रीं क्रां क्रीं चण्डिकादेव्यै शापनाशानुग्रहं कुरू कुरू स्वाहा। ऊँ ह्रीं ह्रीं वं वं ऐं ऐं मृतसंजीवनि विधे मृतमूत्थापयोत्थापय क्रीं ह्रीं ह्रीं वं स्वाहा। ऊँ श्रीं श्रीं क्लीं हूं ऊँ ऐं क्षोंभय मोहय उत्कीलय उत्कीलय उत्कीलय ठं ठं।
शुभमुहूर्त: नवरात्र में मां दुर्गा की नौ स्वरूपों का पूजन किया जाता है ।
Shubhamuhurta: In Navaratri, nine forms of Maa Durga are worshiped.