दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ

मूल: चण्डी कवच यानी देवी कवच के रचियता ऋषि मार्कंडेय जी ने की हैं । चण्डी कवच का वर्णित मार्कंडेय पुराण में देखने को मिल जायेंगा । चण्डी कवच यानी की देवी कवच आपको दुर्गा सप्तशती में भी देखने को मिल जायेगा ।

Origin:Rishi Markandeya, the creator of the goddess armor, is made by Chandi. The description of silver armor will be seen in the Markandeya Purana. You will also get to see Durga Saptashati, the goddess of silver armor.

पाठ के लाभ: चण्डी कवच को नियमित रूप से पाठ करने से लम्बी उम्र, सांसारिक और आध्यात्मिक लाभ, रोगों का नाश आदि लाभ होते हैं । कवच का अर्थ है “सुरक्षा घेरा” । इसके नाम से जाना जा सकता हैं की चण्डी कवच का पाठ करने से व्यक्ति के बाहरी-आंतरिक अंगों यानी समस्त शरीर की रक्षा होती हैं ।

Benefits of recitation: Regular reading of silver armor regularly has long life, worldly and spiritual benefits, destruction of diseases etc. Kavach means “protection ring”. It can be known that reciting the silver armor protects the external and internal organs of the person.

पौराणिक मान्यता: धार्मिक और ऐतिहासिक कथाएं विजय और शक्ति प्राप्ति के लिए देवी उपासना और चंडीपाठ का बखान करती हैं। कहा जाता है कि विजयश्री के सूत्र प्राप्त करने के लिए श्रीराम नें ऊर्जा के रूपांतरण की सस्वर पद्धति अपनाई, जिसे देवी स्तुति कहते हैं। मान्यता है कि श्रीरामचंद्र ने शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को समुद्र तट पर सस्वर चंडीपाठ किया। तृतीया तिथि से युद्ध आरंभ हुआ और दशमी को दशानन की बहत्तर करोड़ सैनिकों वाली सेना को पराभूत कर विजयश्री हासिल की थी। मुमकिन है कि ध्वनि संयोजन से ऊर्जा को रूपांतरित करने की इसी वैज्ञानिक विधि को विकसित करके भारत ने ऐतिहासिक पन्नों में वर्णित अकूत समृद्धि का वरण किया होगा।

Mythological Belief: Religious and historical stories narrate the Goddess worship and Chandipath for victory and power. To obtain the formula of Vijayashree, Shri Ram is said to have adopted a recitation of the energy conversion, which is called Goddess Stuti. It is believed that Sri Ramachandra recited the statue of Sharadiya Navratri on the beach. The war started on Tritiya Tithi, and on Dashami, after defeating the army of 72 crore soldiers of Dashanan, Vijayasri was achieved. It is possible that by developing this scientific method of converting energy through sound combination, India must have recounted the immense prosperity described in the historical pages.

ॐ इन्द्राय स्वाहा. इदं इन्द्राय न मम। ॐ अग्नये स्वाहा ।। लघु चंडी होम (छोटे समय का) । महा चंडी होम (लम्बे समय का) । लघु चंडी होम।।

शुभमुहूर्त: आप जिस इच्‍छा की पूर्ति के लिए चण्‍डीपाठ करते हैं, वह इच्‍छा नवरात्रि के दौरान या अधिकतम दशहरे तक पूर्ण हो जाती है।

Shubhamuhurta: The wish for which you perform Chandipatha is fulfilled during Navratri or up to the maximum Dussehra

Scroll to Top

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.