
शनि दोष निवारण पाठ
मूल: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. ये एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनके क्रोध से इंसान तो क्या देवता भी कांपते हैं. कहा जाता है कि जिस किसी पर भी शनिदेव की वक्र दृष्टि पड़ जाती है. उसके तो सभी बने बनाए काम बिगड़ जाते है. ऐसा नहीं है कि शनिदेव सिर्फ बुरे कर्मों का फल देते हैं. न्यायाधीश शनिदेव तो सच्चे और ईमानदार लोगों को भी उनके अच्छे कर्मों का फल देते हैं.
Origin:Shanidev is called the God of Justice. These are the only deities whose human beings tremble with their anger. It is said that whosoever falls on the curve of Shani Dev. All his works are spoiled. It is not that Shanidev only gives the fruits of bad deeds. Judge Shanidev gives the fruits of his good deeds even to the honest and honest people.
पाठ के लाभ:शनि दोष से पीड़ित जातकों को भगवान शिव, सूर्य, हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए।भगवान शिव, सूर्य व हनुमान की आराधना करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि की पीड़ा शांत हो जाती है।
Benefits of the lesson: The people suffering from Shani Dosh should worship Lord Shiva, Surya, Hanuman ji. By worshiping Lord Shiva, Sun and Hanuman, Shani Dev is pleased and the suffering of Shani is calmed.
शनि दोष निवारण पाठ
मूल: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. ये एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनके क्रोध से इंसान तो क्या देवता भी कांपते हैं. कहा जाता है कि जिस किसी पर भी शनिदेव की वक्र दृष्टि पड़ जाती है. उसके तो सभी बने बनाए काम बिगड़ जाते है. ऐसा नहीं है कि शनिदेव सिर्फ बुरे कर्मों का फल देते हैं. न्यायाधीश शनिदेव तो सच्चे और ईमानदार लोगों को भी उनके अच्छे कर्मों का फल देते हैं.
Origin:Shanidev is called the God of Justice. These are the only deities whose human beings tremble with their anger. It is said that whosoever falls on the curve of Shani Dev. All his works are spoiled. It is not that Shanidev only gives the fruits of bad deeds. Judge Shanidev gives the fruits of his good deeds even to the honest and honest people.
पाठ के लाभ:शनि दोष से पीड़ित जातकों को भगवान शिव, सूर्य, हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए।भगवान शिव, सूर्य व हनुमान की आराधना करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि की पीड़ा शांत हो जाती है।
पौराणिकमान्यता: शनि के सम्बन्ध मे हमे पुराणों में अनेक आख्यान मिलते हैं। माता के छल के कारण पिता ने उसे शाप दिया. पिता अर्थात सूर्य ने कहा,”आप क्रूरता पूर्ण द्रिष्टि देखने वाले मंदगामी ग्रह हो जाये”. यह भी आख्यान मिलता है कि शनि के प्रकोप से ही अपने राज्य को घोर दुर्भिक्ष से बचाने के लिये राजा दशरथ उनसे मुकाबला करने पहुंचे तो उनका पुरुषार्थ देखकर शनि ने उनसे वरदान मांगने के लिये कहा. राजा दशरथ ने विधिवत स्तुति कर उसे प्रसन्न किया।पद्म पुराण में इस प्रसंग का सविस्तार वर्णन है।ब्रह्मवैवर्त पुराण में शनि ने जगत जननी पार्वती को बताया है कि मैं सौ जन्मो तक जातक की करनी का फ़ल भुगतान करता हूँ. एक बार जब विष्णु प्रियालक्ष्मी ने शनि से पूंछा कि तुम क्यों जातकों को धन हानि करते हो, क्यों सभी तुम्हारे प्रभाव से प्रताडित रहते हैं, तो शनि महाराज ने उत्तर दिया,”मातेश्वरी, उसमे मेरा कोई दोष नही है, परमपिता परमात्मा ने मुझे तीनो लोकों का न्यायाधीश नियुक्त किया हुआ है, इसलिये जो भी तीनो लोकों के अंदर अन्याय करता है, उसे दंड देना मेरा काम है”.एक आख्यान और मिलता है, कि किस प्रकार से ऋषि अगस्त ने जब शनि देव से प्रार्थना की थी, तो उन्होने राक्षसों से उनको मुक्ति दिलवाई थी। जिस किसी ने भी अन्याय किया, उनको ही उन्होने दंड दिया, चाहे वह भगवान शिव की अर्धांगिनी सती रही हों, जिन्होने सीता का रूप रखने के बाद बाबा भोले नाथ से झूठ बोलकर अपनी सफ़ाई दी और परिणाम में उनको अपने ही पिता की यज्ञ में हवन कुंड मे जलकर मरने के लिये शनिदेव ने विवश कर दिया
अथवा राजा हरिश्चन्द्र रहे हों, जिनके दान देने के अभिमान के कारण सप्तनीक बाजार मे बिकना पडा और, श्मशान की रखवाली तक करनी पडी, या राजा नल और दमयन्ती को ही ले लीजिये, जिनके तुच्छ पापों की सजा के लिये उन्हे दर दर का होकर भटकना पडा, और भूनी हुई मछलियां तक पानी मै तैरकर भाग गईं, फ़िर साधारण मनुष्य के द्वारा जो भी मनसा, वाचा, कर्मणा, पाप कर दिया जाता है वह चाहे जाने मे किया जाय या अन्जाने में, उसे भुगतना तो पडेगा ही.
मत्स्य पुराण में महात्मा शनिदेव का शरीर इन्द्रकांति की नीलमणि जैसी है, वे गिद्ध पर सवार है, हाथ मे धनुष बाण है एक हाथ से वरमुद्रा भी है,शनिदेव का विकराल रूप भयावह भी है। शनि पापियों के लिये हमेशा ही संहारक हैं।
Mythological belief: We get many stories in the Puranas regarding Saturn. The father cursed her because of the deceit of the mother. Father i.e. Surya said, “May you be a retarded planet with a view of cruelty”. In order to save his kingdom from severe famine due to the wrath of Saturn, King Dashrath came to confront him, seeing his efforts, Shani asked him to ask for a boon. Raja Dashrath duly praised him and pleased him. In the Brahma Vyavarta Purana, Shani has told the Jagat Janani Parvati that I pay for the life of a person for a hundred births. Once when Vishnupriya Lakshmi asked Shani that why do you harm the people, why all Being persecuted by your influence, Shani Maharaj replied, “Mateshwari, I have no fault in that, the Supreme Father has appointed me the Judge of the three worlds, so whoever does injustice within the three worlds, punish him. It is my job to give “. One more narrative, how the sage August did when Shani Dev Had prayed to him, so he had liberated him from the demons. Whoever did injustice, he punished them, even if it was Lord Shiva’s ardhangini Sati, who, after taking the form of Sita, lied to Baba Bhole Nath, and in consequence, he was sacrificed in the sacrifice of his own father. Shani Dev forced to die by burning in the pool,
Or Raja Harishchandra, whose pride of giving donations had to be sold in the market of the seventh and, till the crematorium was taken care of, or take the king Nal and Damayanti, whose deviation from rate to rate for the punishment of their trivial sins. Woke up, and roasted fishes ran away in the water, then whatever manasa, covenant, karmana, sin is committed by ordinary people, whether it is done in the know or in the unknown, it will have to suffer.
In the Matsya Purana, Mahatma Shani Dev’s body is like sapphire of Indra Kanti, he is riding on a vulture, bow is arrow in hand, there is also a bridesmaid with one hand, the terrible form of Shani Dev is also frightening. Huh.
क्या होता है जब कि सीपर पड़ती है शनि की टेढ़ी नजर:
– पैरों से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है।
– कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो आपसे आपकी क्षमता से अधिक काम करवाता है और आपको उस काम का श्रेय भी नहीं मिलता।
– लगातार पैसों का नुकसान होना है।
– आपके घर के पालतू काले जानवर (जैसे- काला कुत्ता या भैंस) की मृत्यु हो सकती है।
– बनते काम बिगड़ सकते हैं। बहुत मेहनत करने के बाद भी उसका थोड़ा ही फल मिलता है।
– कोई झूठा आरोप लग सकता है, कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
– नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
– कोई महंगी चीज खो सकती है या चोरी हो सकती है।
What happens when Saturn’s crooked eye falls on someone:
– There may be some disease related to the feet.
– You get someone who makes you work more than your capacity and you do not even get credit for that work.
– Constant money loss.
– Your domesticated black animal (eg black dog or buffalo) may die.
– The work being done can be spoiled. Even after working hard, it gets only a little fruit.
– Someone may be falsely accused, may have to go round the court-court.
– Employed people have to face problems in office.
– Any expensive thing can be lost or stolen.ॐशंशनैश्चरायनमः॥ ॐप्रांप्रींप्रौंस: शनैश्चरायनम:॥
शुभमुहूर्त: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा है।
Shubhamuhurta: Saturday is the best day to please Shani Dev.