शिव पुराण कथा

मूल: शिव पुराण में शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है, यह संस्कृत भाषा में लिखी गई है । इसमें इन्हें पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है। शिव-महिमा, लीला-कथाओं के अतिरिक्त इसमें पूजा-पद्धति, अनेक ज्ञानप्रद आख्यान और शिक्षाप्रद कथाओं का सुन्दर संयोजन है। इसमें भगवान शिव के भव्यतम व्यक्तित्व का गुणगान किया गया है। शिव- जो स्वयंभू हैं, शाश्वत हैं, सर्वोच्च सत्ता है, विश्व चेतना हैं और ब्रह्माण्डीय अस्तित्व के आधार हैं। सभी पुराणों में शिव पुराण को सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होने का दर्जा प्राप्त है। इसमें भगवान शिव के विविध रूपों, अवतारों, ज्योतिर्लिंगों, भक्तों और भक्ति का विशद् वर्णन किया गया है।

पाठ के लाभ:धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिव पुराण का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, निःसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति हो जाती है। अगर वैवाहिक जीवन से संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो वे समस्याएं दूर हो जाती हैं। व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट और पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन के अंत में उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

पौराणिक मान्यता: चोल वंश कालीन नटराज शिव शंकर की मूर्ति ‘शिवपुराण’ एक प्रमुख तथा सुप्रसिद्ध पुराण है, जिसमें परात्मपर परब्रह्म परमेश्वर के ‘शिव’ (कल्याणकारी) स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा एवं उपासना का सुविस्तृत वर्णन है

भगवान शिवमात्र पौराणिक देवता ही नहीं, अपितु वे पंचदेवों में प्रधान, अनादि सिद्ध परमेश्वर हैं एवं निगमागम आदि सभी शास्त्रों में महिमामण्डित महादेव हैं। वेदों ने इस परमतत्त्व को अव्यक्त, अजन्मा, सबका कारण, विश्वपंच का स्रष्टा, पालक एवं संहारक कहकर उनका गुणगान किया है। श्रुतियों ने सदा शिव को स्वयम्भू, शान्त, प्रपंचातीत, परात्पर, परमतत्त्व, ईश्वरों के भी परम महेश्वर कहकर स्तुति की है। ‘शिव’ का अर्थ ही है- ‘कल्याणस्वरूप’ और ‘कल्याणप्रदाता’। परमब्रह्म के इस कल्याण रूप की उपासना उटच्च कोटि के सिद्धों, आत्मकल्याणकामी साधकों एवं सर्वसाधारण आस्तिक जनों-सभी के लिये परम मंगलमय, परम कल्याणकारी, सर्वसिद्धिदायक और सर्वश्रेयस्कर है। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि देव, दनुज, ऋषि, महर्षि, योगीन्द्र, मुनीन्द्र, सिद्ध, गन्धर्व ही नहीं, अपितु ब्रह्मा-विष्णु तक इन महादेव की उपासना करते हैं। इस पुराण के अनुसार यह पुराण परम उत्तम शास्त्र है। इसे इस भूतल पर भगवान शिव का वाङ्मय स्वरूप समझना चाहिये और सब प्रकार से इसका सेवन करना चाहिये। इसका पठन और श्रवण सर्वसाधनरूप है। इससे शिव भक्ति पाकर श्रेष्ठतम स्थिति में पहुँचा हुआ मनुष्य शीघ्र ही शिवपद को प्राप्त कर लेता है। इसलिये सम्पूर्ण यत्न करके मनुष्यों ने इस पुराण को पढ़ने की इच्छा की है- अथवा इसके अध्ययन को अभीष्ट साधन माना है। इसी तरह इसका प्रेमपूर्वक श्रवण भी सम्पूर्ण मनोवंछित फलों के देनेवाला है। भगवान शिव के इस पुराण को सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है तथा इस जीवन में बड़े-बड़े उत्कृष्ट भोगों का उपभोग करके अन्त में शिवलोक को प्राप्त कर लेता है। यह शिवपुराण नामक ग्रन्थ चौबीस हजार श्लोकों से युक्त है। सात संहिताओं से युक्त यह दिव्य शिवपुराण परब्रह्म परमात्मा के समान विराजमान है और सबसे उत्कृष्ट गति प्रदान करने वाला है।

Origin: The Shiva Purana has a detailed description of the elemental deliberation, mystery, glory and worship of Shiva’s welfare form, written in Sanskrit language [1]. In this, he has been accepted as the prime eternal Siddha Parmeshwar in the Panchdevas. In addition to Shiva-Mahima, Leela-Katha, it has a beautiful combination of method of worship, many informative narratives and instructive stories. It has glorified the grand personality of Lord Shiva. Shiva – who is self-centered, eternal, is the supreme entity, is the world consciousness and is the basis of cosmic existence. Among all the Puranas, Shiva Purana has the status of being the most important. It has a detailed description of various forms, incarnations, jyotirlingas, devotees and devotion to Lord Shiva.

Benefits of recitation: According to religious belief, reciting the Shiva Purana fulfills the desires, childless people get children. If there are problems related to marital life then those problems go away. All kinds of sufferings and sins of a person are destroyed and at the end of life one gets salvation.

Mythology: Nataraja Shiva Shankar statue of Chola dynasty ‘Shiva Purana’ is a major and well-known Purana, in which there is a detailed description of the divine interpretation, mystery, glory and worship of the ‘Shiva’ (welfare) form of Parathapara Parabrahma Parmeshwar.

Lord Shiva is not only a mythological deity, but he is the head of the Panchadeva, eternal God and Nigamagam is a glorious Mahadev in all the scriptures. The Vedas have praised this essence as avyakta, unborn, the cause of all, the creator of the world, the guardian and the destroyer. The Shrutis have always praised Shiva as Swayambhu, Shanta, Prapanchaetit, Paratpar, Paramatattva, God of Gods and also Maheshwar. The meaning of ‘Shiva’ is – ‘Kalyanwaroopa’ and ‘Kalyanapradata’. The worship of this welfare form of Parambrahm is the ultimate well-being, ultimate welfare, all-encompassing and best for all Siddhas of the highest order, autobiographical spiritual seekers and ordinary believers. It is mentioned in the scriptures that Dev, Danuj, Rishi, Maharishi, Yogendra, Munindra, Siddha, Gandharva, not only, but Brahma-Vishnu worship these Mahadev. According to this Purana, this Purana is the ultimate scripture. It should be considered as the divine form of Lord Shiva on this ground floor and it should be consumed in every way. The reading and hearing of this is by all means entirety. Due to this, a person who has reached the best state by attaining Shiva devotion, attains Shivpad soon. That is why, by doing all the diligence, humans have desired to read this Purana – or have considered its study as a desirable means. In the same way, its loving listening also gives the complete desired fruit. By listening to this Purana of Lord Shiva, a person is freed from all sins and in this life, by consuming excellent pleasures, attains Shivaloka at the end. This book, named Shivpuran, contains twenty four thousand verses. This divine Shiva Purana with seven codes is seated like Parabrahma Parmatma and is the most excellent impeller.

शिव पुराण में 12 संहितायें हैं:-

1. विघ्नेश्वर संहिता
2. रुद्र संहिता
3. वैनायक संहिता
4. भौम संहिता
5. मात्र संहिता
6. रूद्रएकादश संहिता
7. कैलाश संहिता
8. शत् रूद्र संहिता
9. कोटि रूद्र संहिता
10. सहस्र कोटि रूद्र संहिता
11. वायवीय संहिता

12. धर्म संहिता

विघ्नेश्वर तथा रौद्रं वैनायक मनुत्तमम्। भौमं मात्र पुराणं च रूद्रैकादशं तथा।। कैलाशं शत्रूद्रं च कोटि रूद्राख्यमेव च। सहस्रकोटि रूद्राख्यंवायुवीय ततःपरम्।। धर्मसंज्ञं पुराणं चेत्यैवं द्वादशः संहिता। तदैव लक्षणमुदिष्टं शैवं शाखा विभेदतः।।

शुभमुहूर्त: सोमवार के दिन शिव पुराण का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

Shubhamuhurta: By reciting Shiva Purana on Monday, the wishes are fulfilled.

Scroll to Top

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.