शिव रूद्रा अभिषेक

मूल: प्रचलित कथा के अनुसार विष्णु की नाभि से उत्पन्न कमल से ब्रह्माजी की उत्पत्ति हुई।_ ब्रह्माजी जब अपने जन्म का कारण जानने के लिए भगवान विष्णु के पास पहुंचे तो उन्होंने ब्रह्मा की उत्पत्ति का रहस्य बताया और यह भी कहा कि मेरे कारण ही आपकी उत्पत्ति हुई है। परन्तु ब्रह्माजी यह मानने के लिए तैयार नहीं हुए और दोनों में भयंकर युद्ध हुआ। इस युद्ध से नाराज भगवान रुद्र लिंग रूप में प्रकट हुए। इस लिंग का आदि अन्त जब ब्रह्मा और विष्णु को कहीं पता नहीं चला तो हार मान ली और लिंग का अभिषेक किया, जिससे भगवान प्रसन्न हुए। कहा जाता है कि यहीं से रुद्राभिषेक का आरम्भ हुआ।

अभिषेक शब्द का शाब्दिक अर्थ है– स्नान करना अथवा कराना। रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों के द्वारा अभिषेक करना। यह पवित्र-स्नान रुद्ररूप शिव को कराया जाता है। वर्तमान समय में अभिषेक रुद्राभिषेक के रूप में ही विश्रुत है। अभिषेक के कई रूप तथा प्रकार होते हैं। शिवजी को प्रसंन्न करने का सबसे श्रेष्ठ तरीका है रुद्राभिषेक करना अथवा श्रेष्ठ ब्राह्मण विद्वानों के द्वारा कराना। अपनी जटा में गंगा को धारण करने से भगवान शिव को जलधाराप्रिय माना गया है।

पाठ के लाभ: रुद्राभिषेक किसी व्यक्ति के जीवन काल में केवल एक बार एक किया जाता है। जब कोई व्यक्ति आध्यात्मिक प्रगति या समस्याओं और कठिनाइयों से राहत का भूमिगत लाभ चाहता है, तो रूद्राभिषेक किया जा सकता है। यह विश्वास किया जाता जाता है कि रुद्र अभिषेक, जन्मकुंडली में शनि से पीड़ित परेशानी का सामना कर रहे लोगों की रक्षा करता है।

पौराणिक मान्यता: एक पौराणिक प्रसंग के अनुसार सबसे प्रथम ब्रह्मा तथा विष्णु ने भगवान शंकर के लिंग की तथा मूर्ति की पूजा की थी। इससे प्रसन्न होकर शिवजी ने कहा- प्यारे ब्रह्मा तथा प्रिय विष्णु! आज का दिन महान। इससे प्रसन्न होकर शिवजी ने कहा- प्यारे ब्रह्मा तथा प्रिय विष्णु! आज का दिन महान है। आज तुमने ज्योतिर्लिंग के माध्यम से मेरे ब्रह्मस्वरूप का पूजन किया है, उसके बाद मूर्ति रूप में प्रकट मेरे चिन्मय स्वरूप का अर्चन किया है। इससे मैं प्रसन्न हुआ हूं। मैं तुम्हें वरदान देता हूं कि तुम दोनों अपने-अपने कार्यों में सफल हो जाओगे।

आज की यह तिथि जगत में ‘ महाशिवरात्रि ‘ के नाम से प्रसिद्ध होगी। इस तिथि में जो मेरे लिंग अथवा मूर्ति की पूजा करेगा, वह पुरुष जगत की उत्पत्ति-पालन आदि कार्य भी कर सकेगा जो पुरुष अथवा स्त्री शिवरात्रि काल में अपनी शक्ति के अनुसार निश्चल भाव से मेरी पूजा करेगा, उसे एक वर्ष तक पूजा करने का फल तुरंत ही मिल जाएगा।

मेरा विशाल ज्योतिर्लिंग पृथ्वी पर अत्यंत छोटा होकर रहेगा जिससे सब देव-मनुष्य और आध्यात्मिक साधन परायण भक्त पूजन कर सकेंगे। यह भूतल भी ‘लिंग स्थान’ के नाम से प्रसिद्ध होगा। अग्नि के पहाड़ के समान यह मेरा लिंग जहां प्रकट हुआ है, वह स्थान अरुणाचल के नाम से प्रसिद्ध होगा।

Origin: According to the popular legend, Brahmaji originated from the lotus originating from the navel of Vishnu. When Brahmaji came to Lord Vishnu to find out the reason for his birth, he told the secret of the origin of Brahma and also said that it was because of me that you were born. But Brahma ji was not ready to accept this and both fought fiercely. An angry Lord Rudra appeared in the form of this war. When Brahma and Vishnu did not know the beginning end of this linga, they gave up and anointed the linga, which pleased God. It is said that Rudrabhishek started from there.

The word Abhishek literally means to bathe or have a bath. Rudrabhisheka means the consecration of Lord Rudra, that is, the consecration of Lord Shiva by Rudra’s mantras. This holy-bath is performed to Rudraparup Shiva. At the present time, Abhishek is unique as Rudrabhishek. There are many forms and forms of consecration. The best way to process Shiva is to perform Rudrabhisheka or get it done by the best Brahmin scholars. Lord Shiva is believed to be water-repellent by wearing Ganga in his jata.

Benefits of recitation: Rudrabhishek is done only once in a person’s life time. When a person wants the underground benefit of spiritual progress or relief from problems and difficulties, Rudrabhisheka can be done. It is believed that Rudra Abhishek protects those facing trouble with Saturn in the horoscope.

Mythological belief: According to a mythological incident, Brahma and Vishnu first worshiped the lord and idol of Lord Shankar. Pleased with this, Shivji said – Dear Brahma and dear Vishnu! Today is a great day. Pleased with this, Shivji said – Dear Brahma and dear Vishnu! Today is a great day. Today you have worshiped my Brahma Swaroop through Jyotirlinga, after that I have prayed for my Chinmaya form manifested in idol form. I am pleased with this. I bless you that both of you will be successful in your work.

Today, this date will be known as ‘Mahashivratri’ in the world. On this date, whoever worships my gender or idol, can also do the work of originating the male world etc.

A man or woman who will worship me with a certain attitude according to his power during Shivaratri, will get the fruits of worshiping for one year immediately.

My huge Jyotirlinga will remain very small on earth, so that all the God-humans and spiritual resources will be able to worship devotees. This ground floor will also be known as ‘Linga Place’. The place where my penis has appeared, like a mountain of fire, will be famous as Arunachal.

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥ मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥ शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥ अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्। अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम् ॥

शुभमुहूर्त: सावन के महीने में सोमवार को उनकी आराधना करना सबसे शुभ माना जाता है।

Shubhamuhurta: Worshiping them on Monday in the month of Sawan is considered most auspicious.

Scroll to Top

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.