
ग्रह प्रवेश
मूल: घर चाहे स्वयं का बनाया हो या फिर किराये का। जब हम प्रवेश करते हैं तो नई आशा, नए सपने, नई उमंग स्वाभाविक रूप से मन में हिलोर लेती है। नया घर हमारे लिए मंगलमयी हो, प्रगतिकारक हो, यश, सुख, समृद्धि और सौभाग्य की सौगात दें यही कामना होती है।
Origin:Whether the house is self-built or for rent. When we enter, new hope, new dreams, new zeal naturally picks up in the mind. May the new house be auspicious for us, be progressive, wish it the blessings of happiness, happiness, prosperity and good fortune.
पौराणिक मान्यता: सबसे पहले गृह प्रवेश के लिए दिन, तिथि, वार एवं नक्षत्र को ध्यान मे रखते हुए, गृह प्रवेश की तिथि और समय का निर्धारण किया जाता है। गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरुर रखें। एक विद्वान ब्राह्मण की सहायता लें, जो विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर गृह प्रवेश की पूजा को संपूर्ण करता है।
Mythological belief: Firstly, the date and time of home entry is determined keeping in mind the day, date, war and constellation for home entry. Keep in mind the auspicious time for home entry. Take the help of a learned Brahmin, who methodically chants and completes the entrance of the house.
ग्रह प्रवेश
मूल: घर चाहे स्वयं का बनाया हो या फिर किराये का। जब हम प्रवेश करते हैं तो नई आशा, नए सपने, नई उमंग स्वाभाविक रूप से मन में हिलोर लेती है। नया घर हमारे लिए मंगलमयी हो, प्रगतिकारक हो, यश, सुख, समृद्धि और सौभाग्य की सौगात दें यही कामना होती है।
Origin:Whether the house is self-built or for rent. When we enter, new hope, new dreams, new zeal naturally picks up in the mind. May the new house be auspicious for us, be progressive, wish it the blessings of happiness, happiness, prosperity and good fortune.
पौराणिक मान्यता: सबसे पहले गृह प्रवेश के लिए दिन, तिथि, वार एवं नक्षत्र को ध्यान मे रखते हुए, गृह प्रवेश की तिथि और समय का निर्धारण किया जाता है। गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरुर रखें। एक विद्वान ब्राह्मण की सहायता लें, जो विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर गृह प्रवेश की पूजा को संपूर्ण करता है।
शास्त्रों के अनुसार गृह प्रवेश तीन प्रकार के होते हैं।शास्त्रों
अपूर्व गृह प्रवेश- जब पहली बार बनाये गये नये घर में प्रवेश किया जाता है तो वह अपूर्व ग्रह प्रवेश कहलाता है।
सपूर्व गृह प्रवेश- जब किसी कारण से व्यक्ति अपने परिवार सहित प्रवास पर होता है और अपने घर को कुछ समय के लिये खाली छोड़ देता है तब दोबारा वहां रहने के लिये जाने पर गृह प्रवेश करवाया जाता है।
द्वान्धव गृह प्रवेश- जब किसी परेशानी या किसी आपदा के चलते घर को छोड़ना पड़ता है और कुछ समय पश्चात दोबारा उस घर में प्रवेश किया जाता है तो वह द्वान्धव गृह प्रवेश कहलाता है।
According to the scriptures, there are three types of home entry.
Apoorva Griha Pravesh- When a new house is built for the first time, it is called Apoorva Graha Pravesh.
Former Home Entry- When for some reason a person is on a stay with his family and leaves his house vacant for some time, then the home entrance is made on going to stay there again.
Duality house entrance- When due to any problem or disaster, one has to leave the house and after some time again enters that house, it is called duality house entrance.
माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने गए हैं।
मंगलवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता विशेष परिस्थितियों में रविवार और शनिवार के दिन भी गृह प्रवेश वर्जित माना गाया है। सप्ताह के बाकि दिनों में से किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जा सकता है।
पूजन सामग्री- कलश, नारियल, शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि।
मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए, ब्राह्मण को भोजन कराएं या फिर किसी गरीब भूखे आदमी को भोजन करा दें। इससे घर में सुख, शांति व समृद्धि आती है व हर प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं।
The month of Magh, Phalgun, Vaishakh, Jyeshtha is said to be the best time to enter home. Ashadh, Shravan, Bhadrapada, Ashwin, Paush are not considered auspicious in this regard.
Home entry is not done on Tuesday also, under special circumstances, home entry is sung on Sunday and Saturday also. Home entry can be done on any of the remaining days of the week.
Worship materials- Kalash, coconut, pure water, kumkum, rice, abir, gulal, dhoopbatti, five auspicious auspicious things, mango or ashoka leaves, yellow turmeric, jaggery, rice, milk etc.
Must enter new house with Mars Kalash Offer food to a Brahmin or a poor hungry man. This brings happiness, peace and prosperity in the house and all kinds of faults are removed.