
नवग्रह शान्ति पाठ
मूल: अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि ‘समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता’। ज्योतिषशास्त्र भी मानता है कि ग्रहों की दशा, ग्रहों की चाल का प्रभाव जातक पर पड़ता है। जातक की जन्मतिथि, जन्म स्थान एवं जन्म के समयानुसार उसकी कुंडली बनती है जिसमें 9 ग्रहों की दशा का विवरण होता है और उसी के अनुसार यह अनुमान लगाया जाता है कि जातक का भविष्य कैसा रहेगा। यदि जातक की कुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष होता है तो वह उसे प्रभावित करता है। हमारे सौरमंडल में 9 ग्रह यानि सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु व केतु माने गये हैं हालांकि राहु व केतु को विज्ञान के अनुसार ग्रह नहीं माना जाता लेकिन ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ये बहुत ही प्रभावशाली ग्रह हैं इन्हें छाया ग्रह की संज्ञा भी दी जाती है। इन सभी ग्रहों के गुणों का समावेश प्रत्येक जातक में मिलता है। यदि किसी जातक का कोई ग्रह कमजोर हो या दशा अनुसार उनका विपरीत प्रभाव जातक पर पड़ रहा हो तो उन्हें शांत करने के उपाय भी ज्योतिषशास्त्र देता है आज हम आपको इन्ही उपायों के बारे में बतायेंगें और बतायेंगें कि कैसे करें नवग्रहों की पूजा और क्या है नवग्रह पूजन की विधि।
नवग्रह शान्ति पाठ
Origin: People often hear people say that ‘nothing gets ahead of time and more than luck’. Astrology also believes that the state of the planets, the movement of the planets affect the native. According to the date of birth, place of birth and time of birth, his horoscope is formed which details the condition of 9 planets and according to that it is estimated how the future of the native will be. If there is any type of planetary defect in the horoscope of the native, it affects him. There are 9 planets in our solar system i.e. Sun, Moon, Mars, Mercury, Guru, Venus, Saturn, Rahu and Ketu, although Rahu and Ketu are not considered as planets according to science, but according to astrology they are very influential planets. The noun of the planet is also given. The qualities of all these planets are included in each native. If any planet of a person is weak or has adverse effects on the person according to the condition, then astrology also gives remedies to calm them. Today we will tell you about these remedies and will tell you how to worship the Navagrahas and what is the Navagraha. Method of worship.
नवग्रह पूजा यदि नवग्रहों की शांति के लिए हवन किया जा रहा है तो प्रत्येक ग्रह के अनुसार अलग-अलग समिधा का उपयोग किया जाता है। सूर्य के लिए मदार, चंद्र के लिए पलाश, मंगल के लिए खेर, बुध के लिए चिड़चिड़ा, गुरु के लिए पीपल, शुक्र के लिए गूलर, शनि के लिए शमी, राहु के लिए दूर्वा और केतु के लिए कुशा की समिधा हवन में प्रयुक्त की जाती है।
हमारे जीवन में जो भी अच्छा या बुरा हो रहा होता है उसके पिछे ग्रहों की चाल एक बड़ा कारण है। इन तमाम उतार चढ़ावों को रोकने के लिये और क्रोधित ग्रह को शांत करने के लिये धार्मिक व पौराणिक ग्रंथों में नव ग्रह यानि जीवन को प्रभावित करने वाले समस्त 9 ग्रहों की पूजा करने का विधान है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार राशियां 12 होती हैं। प्रत्येक राशि में प्रत्येक ग्रह अपनी गति से प्रवेश करते हैं। इसे ग्रहों की चाल कहा जाता है एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने पर भी अन्य राशियों पर उसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक जातक में प्रत्येक ग्रह के गुण भी पाये जाते हैं। जैसे सूर्य से स्वास्थ्य, चंद्र से सफलता तो मंगल सम्रद्धि प्रदान करता है। इसी तरह से हर ग्रह के अपने सूचक हैं जो हमारे जीवन को कहीं ना कहीं प्रभावित करते हैं। मंत्रोच्चारण के जरिये इन ग्रहों को साधा जाता है और उनकी सही स्थापना की जाती है। कमजोर ग्रहों का बल प्राप्त करने के लिये कुछ विशेष उपाय भी ज्योतिषाचार्यों द्वारा सुझाये जाते हैं। इस प्रक्रिया को नवग्रह पूजा या नवग्रह पूजन कहा जाता है।
Navagraha poojaIf a havan is being done for the peace of the Navagrahas, different samidhas are used according to each planet. Madar for the Sun, Palash for the Moon, Kher for Mars, Irritable for Mercury, Peepal for the Guru, Sycamore for Venus, Shami for Saturn, Shami for Rahu, Durva for Rahu and Kusha for Ketu used in havan She goes.
Whatever is good or bad happening in our life, the movement of the backward planets is a big reason. In order to stop all these ups and downs and to pacify the angry planet, there is a law in religious and mythological texts to worship all the nine planets that affect life. According to astrology, there are 12 zodiac signs. Each planet enters its zodiac at its own pace. This is called the movement of the planets, when entering from one zodiac to another, it also has positive and negative effects on other zodiac signs. The qualities of each planet are also found in every native. Just like health from the Sun, success with the Moon, Mars provides prosperity. In the same way every planet has its own indicators which affect our life somewhere. These planets are chanted through chanting and they are properly established. Some special measures are also suggested by astrologers to get the strength of weak planets. This process is called Navagraha Puja or Navagraha Pujan.