सुन्दर काण्ड पाठ

मूल: श्री रामचरितमानस में वर्णित सुन्दरकाण्ड एक खण्ड काव्य के रूप में है। इसमें एक ऐसे प्रसंग का वर्णन है। अपने केन्द्र बिन्दु से प्रथक हो गयी है। अपने से मिलने के लिए आतुर है। इसमें प्रिया, प्रियतम को सम्वाद के रूप में एक दूसरे से मिलन का वर्णन है। इस सम्वाद को लेकर एक महान योद्धा श्री हनुमान के कठिन परिस्थितियों को पार कर दुर्गम सागर पार करके लंका जाते है और रावण के नगर लंका में परम सन्त विभीशण की सहायता से भगवती सीता के दर्षन करते हैं और भगवान राम का प्रिय सन्देष सुनाते हैं और भगवती सीता की निषानी भगवान राम को प्रदान करते है। इसलिए भगवान राम के परम प्रिय पात्र है। श्री हनुमान जी सदा अजर अमर है। तथा सतयुग, त्रेता, द्वोपर, कलियुग में इनका महान प्रभाव है। भक्तो के कश्ट षीघ्र निवारण करते है। षत्रु वाधा का भी निवारण करते है। सुन्दर काण्ड का नियमित पाठ करने या कराने से बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान अति षीघ्र हो जाता है। मुकद्दमा आदि में विजय दिलाते है। भूतवाधा, तन्त्रबाधा, आदि का भी निवारण आसानी से हो जाता है। व्यक्ति नित्यपाठ करे तो निर्भय हो जाता है। इस समय पाठ को रोचक बनाने के लिए संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ करने, कराने की ज्यादा समाज में प्रथा है। समस्याओं के समाधान के लिए 101 पाठ अवष्य करने चाहिए ऐसे पाठ संगीत रहित भी किये जा सकते है। कर्जा बढ़ गया है व्यापार न चल रहा है ऐसे व्यक्ति की सुन्दरकाण्ड को पाठ अवष्य करना चाहिए। सुन्दरकाण्ड का पाठ राहू, केतु, षनि, मंगल आदि ग्रहों प्रकोप को दूर करने के लिये सर्वश्रेश्ठ उपाय है।

पौराणिक मान्यता: The Sundara Kanda described in Sri Ramcharitmanas is in the form of a block poem. It describes one such incident. Has been removed from its center point. Looking forward to meet her In this, Priya, Priyatam is described as meeting with each other. With this connection, a great warrior crosses the difficult conditions of Sri Hanuman and crosses the inaccessible ocean and in the city of Ravana, Lanka, with the help of the supreme sage Vibhishana, shows Bhagwati Sita and recites the beloved note of Lord Rama and Bhagwati Sita’s blessings are offered to Lord Rama. Therefore, Lord Rama is the most beloved character. Shri Hanuman ji is always immortal. And they have great influence in Satyuga, Treta, Dwopar, Kali Yuga. The devotees of the devotees do quick relief. Shatru vadha is also prevented. By regularly reciting the Sundar Kand, the solution to the biggest problems becomes very quick. They give victory in cases etc. Bhootwadha, Tantrabadha, etc. are also easily eradicated. When a person does routine work, he becomes fearless. In order to make the lesson interesting at this time, it is customary in the society to conduct musical Sundarkand lessons. To solve problems 101 lessons must be done, such lessons can also be done without music. The loan has increased, business is not going on, such a person’s Sundarkand must be recited. The recitation of Sunderkand is the best way to overcome the wrath of planets like Rahu, Ketu, Shani, Mars etc.

पाठ के लाभ: शुभ अवसरों पर गोस्वामी तुलसीदासजी द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। शुभ कार्यों की शुरुआत से पहले सुंदरकांड का पाठ करने का विशेष महत्व माना गया है। किसी व्यक्ति के जीवन में ज्यादा परेशानियां हो, कोई काम नहीं बन पा रहा हो या फिर आत्मविश्वास की कमी हो या कोई और समस्या हो, सुंदरकांड के पाठ से शुभ फल प्राप्त होने लग जाते हैं।

Benefits of recitation: On auspicious occasions, Sundarakand of Sri Ramcharitmanas composed by Goswami Tulsidasji is recited. Reciting Sundara Kand before the beginning of auspicious works is considered to be of special importance. There are more problems in a person’s life, no work is being made or there is lack of confidence or some other problem, auspicious results start coming from the recitation of Sunderkand.

पौराणिक मान्यता: माना जाता है कि सुंदरकांड के पाठ से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। सुंदरकांड के पाठ में बजरंगबली की कृपा बहुत ही जल्द प्राप्त हो जाती है। जो लोग नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करते हैं, उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसी वजह से सुंदरकांड को हनुमानजी की सफलता के लिए याद किया जाता है। सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है जो श्रीराम के भक्त हनुमान की विजय का है। यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला पाठ हैं।

सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती हैं, किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है। हनुमानजी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली मानी गई है। बजरंगबली बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं, शास्त्रों में इनकी कृपा पाने के कई उपाय बताए गए हैं और इन्हीं उपायों में से एक उपाय सुंदरकांड का पाठ करना है। हनुमानजी को जल्द प्रसन्न करने के लिए सुंदरकांड का पाठ किया जाता है और इस पाठ को करने वाले व्यक्त‍ि के जीवन में खुशि‍यों का संचार होने लगता है।

Mythological belief: Hanumanji is believed to be pleased with the recitation of Sundarkand. Bajrangbali’s grace in the text of Sundarakand is very soon attained. Those who regularly recite the Sunderkand, all their sufferings go away. That is why Sundarkand is remembered for the success of Hanumanji. Sunderkand is the only chapter that follows the victory of Hanuman, a devotee of Shri Ram. This is a confidence and will-inspiring lesson.

The recitation of Sunderkand gives the person mental strength, confidence to complete any task. The worship of Hanumanji is considered to fulfill all wishes. Bajrangbali is a deity to be pleased very soon, many ways have been described in the scriptures to get his grace and one of these remedies is to recite the Sundarkand. Sunderkand is recited to please Hanumanji soon and happiness begins to circulate in the life of the person doing this lesson.

शान्तं शाश्वतमप्रमेयमनघं निर्वाणशान्तिप्रदं । ब्रह्माशम्भुफणीन्द्रसेव्यमनिशं वेदान्तवेद्यं विभुम्‌। रामाख्यं जगदीश्वरं सुरगुरुं मायामनुष्यं हरिं । वन्देऽहं करुणाकरं रघुवरं भूपालचूडामणिम्‌॥1॥

शुभमुहूर्त: मंगलवार दिन महाबली हनुमान की पूजा का विधान है। बल, बुद्धि, विद्या के दाता हनुमान जी की पूजा से से व्यक्ति जीवन के हर संकट से मुक्ति पा लेता है।

Shubhamuhurta: On Tuesday, Mahabali is the law of worship of Hanuman. By worshiping Lord Hanuman, the giver of strength, intelligence and learning, a person gets rid of every crisis of life.

Scroll to Top

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.