ग्रह मंडल में स्थित ग्रहों में सबसे चमकदार रत्न चंद्रमा का मोती रत्न चंद्रमा मनुष्य के मन का कारक है और इसका पूरा प्रभाव मनुष्य की सोच पर पड़ता है कर्क राशि के जातकों के लिए मोती रत्न बहुत ही लाभदायक होता है मोती रत्न धारण करने से मन का शरीर के साथ ताल्लुक अच्छा रहेगा और आप चीज बेहतर डायरेक्शन में ले जाएंगे इसलिए मोती रत्न कर्क राशि के जातकों के लिए इसके पहनने से मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं चंद्रमा मनुष्य के मन का कारक है और उसे धारण करने पर क्रोध पर नियंत्रण भय मुक्त जीवन और सुख बढ़ता है मन को शांत रखने में मोती रत्न एवं भूमिका निभाता है सिद्ध मोती रत्न धारण करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है
Reviews
There are no reviews yet.